India claimed the wicket of Kusal Perera who was bowled for 3 runs on the bowling of Washington Sundar. The match has begun after drizzle forced the toss to be delayed by almost one and a half hour. The match has been reduced to 19 overs per side and four bowlers to bowl four overs, one can bowl three.
सुंदर ने दिलाई भारत को दूसरी सफलता, सुंदर ने परेरा को किया बोल्ड| भारत और श्रीलंका के बीच निदहास त्रिकोणीय टी20 सीरीज का चौथा मैच कोलंबो के आर प्रेमादासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। गौरतलब है कि श्रीलंका की आजादी के 70 साल पूरे होने के मौके पर आयोजित हो रही इस सीरीज का पहला मैच श्रीलंका ने भारत को हराकर जीता था। हालांकि उसके बाद भारत ने बांग्लादेश को हराकर अपना दूसरा मुकाबला जीत लिया था।